Bhagalpur News: दीक्षांत समारोह को लेकर तेजी से तैयार किया जा रहा पंडाल

टीएमबीयू में 25 अप्रैल को होने वाले 48वां दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर पकड़ने लगा है. टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होना है.

By SANJIV KUMAR | April 13, 2025 1:42 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू में 25 अप्रैल को होने वाले 48वां दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर पकड़ने लगा है. टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने विभिन्न कमेटी गठित की है. इस बाबत शनिवार को प्रभारी प्राचार्य की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई. प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि पंडाल बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसका जायजा प्रतिदिन लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज स्तर से दीक्षांत समारोह को लेकर विभिन्न कमेटी बनायी गयी है. संबंधित कमेटी के शिक्षकों से तैयारी को लेकर जानकारी ली गयी. समारोह में 5150 छात्र-छात्राओं को राजपाल द्वारा डिग्री प्रदान की जायेगी. बताया जा रहा है कि करीब छह हजार लोगों के बैठने के लिए 50 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल बनाया जा रहा है.

विकसित भारत की संकल्पना को जोड़ता है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

टीएमबीयू के एसएम कॉलेज के शिक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिला स्थित सालडीहा कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्लेनरी सेशन वन की अध्यक्षता की. सेमिनार का विषय वैदिक व उत्तर वैदिक साहित्य में भारतीय ज्ञान परंपरा रखा गया था. डॉ दिनकर की अध्यक्षता में आयोजित प्लेनरी सेशन वन में करीब एक दर्जन शोध आलेखों का प्रेजेंटेशन हुआ. उनके सत्र में प्रेजेंटेशन देने वालों में बंगाल, झारखंड, ओडिशा सहित बिहार के भागलपुर के कई शिक्षक और शोधार्थी भी शामिल थे. प्रेजेंटेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड़ में हुआ. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इस यात्रा का वह पथ है, जो हमें विकसित भारत की संकल्पना से जोड़ता है. भारतीय ज्ञान प्रणाली वह सेतु है, जो हमें अतीत की जड़ों से जोड़ते हुए भविष्य की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सक्षम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है