bhagalpur news. सरकारी स्कूलों में मिड डे मील लाभार्थी छात्रों की संख्या होगी सत्यापित
राज्य के सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील योजना के तहत लाभार्थी छात्रों की संख्या की अब फोटो साक्ष्य के आधार पर सत्यापन होगा
By ATUL KUMAR |
August 14, 2025 1:01 AM
...
राज्य के सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील योजना के तहत लाभार्थी छात्रों की संख्या की अब फोटो साक्ष्य के आधार पर सत्यापन होगा. शिक्षा विभाग के पीएम पोषण निदेशक विनायक मिश्रा ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. जारी पत्र में कहा कि प्रत्येक कार्यदिवस विद्यालयों में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों की उपस्थिति की तस्वीर लेकर उसे मिड डे मील योजना से जोड़े गए छात्रों की संख्या से मिलान किया जाएगा. यह तस्वीरें प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व प्रभारी शिक्षक के माध्यम से जिला कार्यालय तक भेजी जाएंगी. निर्देश में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि सत्यापन के दौरान किसी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व प्रभारी शिक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जांच प्रतिवेदन की प्रति उच्चाधिकारियों को भी उपलब्ध करानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है