Bhagalpur News. नगर निगम ने दिखायी सख्ती, 67 संवेदकों को नोटिस जारी

नगर निगम संवेदकों को जारी की नोटिस.

By KALI KINKER MISHRA | December 11, 2025 10:00 PM

-चयनित कांट्रैक्टरों की ओर से एग्रीमेंट नहीं करने पर नगर आयुक्त ने लिया एक्शन

चुनाव से पहले जिन विकास योजनाओं के लिए नगर निगम ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली थी, उस पर अब तक काम शुरू नहीं हो सका है. चयनित संवेदकों द्वारा कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक एकरारनामा दायर न करना वजह बताया जा रहा है. इस कारण कई परियोजनाएं लटकी हुईं हैं और जमीनी स्तर पर काम आगे नहीं बढ़ रहा है. बुधवार को नगर आयुक्त शुभम कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान इस स्थिति पर गंभीर आपत्ति जतायी और संबंधित संवेदकों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया. निर्देश के बाद गुरुवार को 67 संवेदकों को पहली नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर एकरारनामा करने का आदेश दिया है.

नोटिस में चेतावनी दी गयी है कि निर्धारित समय में दस्तावेज नहीं देने वालों को दूसरे और अंतिम नोटिस के बाद डिबार करने की कार्रवाई की जायेगी. सड़क निर्माण, नाला निर्माण और प्याऊ जैसी कई योजनाएं संवेदकों की देरी की भेंट चढ़ी हुई हैं.

इस बीच पहले से चयनित तीन संवेदक भी अपने-अपने कार्य स्थल पर काम शुरू नहीं कर पाये हैं. निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि संवेदक अब भी सक्रिय नहीं हुए, तो उनके विरुद्ध कठोर कदम उठाए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है