Bhagalpur News. नगर निगम ने तीन जोन में बनायी क्यूआरटी, सफाई को सुदृढ़ करने की कोशिश

नगर निगम ने सफाई में सुधार के लिए उठाया कदम.

By KALI KINKER MISHRA | January 15, 2026 10:35 PM

शहर की सफाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तीनों जोन में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया गया है, ताकि मुख्य सड़कों और प्रमुख मार्गों पर कचरा जमा होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. उक्त कार्य के लिए तीनों जोनल प्रभारी के अधीन दो-दो कर्मचारी प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर आयुक्त के जारी आदेश के अनुसार इन कर्मियों का दायित्व होगा कि अपने-अपने जोन के अंतर्गत आने वाली प्रमुख मुख्य सड़कों, संपर्क मार्गों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यदि कहीं कचरा जमा पाया जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित जोनल प्रभारी को देंगे, ताकि बिना विलंब कचरे का उठाव कराया जा सके. नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी और शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि सफाई एजेंसी साइन एंड स्टैंडर्ड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने जोन में इआरटी (इमरजेंसी रिस्पांस टीम) का गठन करेंगे. प्रत्येक टीम में प्रतिदिन कार्य करने वाले मजदूरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, जो 24 घंटे सक्रिय रहेंगे.

मुख्य सड़कों पर विशेष निगरानी

जोनल प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रमुख मुख्य सड़कें, व्यस्त बाजार क्षेत्र और अन्य सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाये, ताकि किसी भी स्थान पर कचरा जमा न हो और आम जनजीवन प्रभावित न हो सके.

स्वास्थ्य शाखा को भी मिली जिम्मेदारी

आदेश में स्वास्थ्य शाखा को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. स्वास्थ्य शाखा को निर्देश दिया गया है कि वह प्रत्येक जोन के लिए दो व्यक्तियों को नामित करेंगे, जो सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे और जोनल प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है