bhagalpur news. मेयर ने खेतों में नाला की समस्या का करेगी निरीक्षण

शहर के निकटवर्ती क्षेत्र गोराडीह प्रखंड अंतर्गत जीछो में पिछले चार साल से नगर निगम के नालों का पानी बहने से 200 बीघा जमीन में खेती नहीं हो पा रही है

By ATUL KUMAR | December 13, 2025 1:23 AM

शहर के निकटवर्ती क्षेत्र गोराडीह प्रखंड अंतर्गत जीछो में पिछले चार साल से नगर निगम के नालों का पानी बहने से 200 बीघा जमीन में खेती नहीं हो पा रही है. इससे 100 से अधिक किसानों के बीच आजीविका का संकट गहरा गया है. नगर निगम की लापरवाही को देखते हुए मेयर डॉ बसुंधरालाल ने निर्णय लिया कि दो दिन में किसानों की समस्या का निरीक्षण करेंगे और उनके लिए जरूरी व्यवस्था बनायी जायेगी, ताकि नगर निगम के नाले से किसानों को परेशानी नहीं हो.

मेयर डॉ बसुंधरालाल ने कहा कि विभाग के शाखा प्रभारी से मामले की जांच कराने और किस तरह की लापरवाही हो रही है से अवगत करेंगे. यदि नगर निगम के नाले से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है, तो गंभीर बात है. मालूम हो कि मिरजानहाट समेत शहर के दक्षिणी क्षेत्र का नाला सरमसपुर, लोदीपुर होते हुए बाइपास होकर गोराडीह मार्ग के खेतों में बहाया जा रहा है. बाइपास के समीप 200 मीटर तक स्थायी नाला भी निर्माणाधीन है. यदि इस नाला को आगे निकालकर चोरदयी नदी में बहाया जायेगा, तो किसानों की समस्या का समाधान हो जायेगा. पहले सारा पानी इसी नदी व बांध में बहता था. बाइपास व फोरलेन निर्माण के क्रम में बांध व नाला काटकर खेत की ओर कर दिया गया. इससे ऐसी समस्या बढ़ गयी. इधर, स्थानीय किसानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक बार फिर जिलाधिकारी से लेकर नगर आयुक्त से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है