Bhagalpur News. ओमआर सीट पर कल होगी एमएड प्रवेश परीक्षा

एमएड की प्रवेश परीक्षा कल.

By KALI KINKER MISHRA | December 19, 2025 11:50 PM

-कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर ले जाने पर प्रतिबंध तिलकामांझी भागलपुर विवि द्वारा एमएड प्रवेश परीक्षा (2024-26) रविवार को होगी. विवि ने परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश जारी किया है. परीक्षा में प्रवेश करने से पहले अपनी पात्रता की जांच कर लेने को कहा है. प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में 11.00 से 01.00 बजे तक होगी. परीक्षार्थी का कक्ष में प्रवेश 10.00 से 10:30 बजे तक होगा. परीक्षा मारवाड़ी कॉलेज में होगी. परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने की अनुमति नहीं है. परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर कागज या पर्ची, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैग, पाठ्य पुस्तिकाएं, खाद्य सामग्री साथ नहीं लायेंगे. परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के साथ निर्धारित स्थान पर ही बैठेंगे. अपनी जेब, डेस्क, आसपास के स्थानों को भलीभांति देख लेंगे कि वहां कोई पुस्तक, पर्चा या अन्य किसी प्रकार की अवांछित सामग्री तो नहीं रखी है. यदि ऐसी कोई सामग्री है, तो वह वीक्षक को सूचित करेंगे. ऐसी सामग्री पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित किये जायेंगे. परीक्षा में ओएमआर सीट का प्रयोग होगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर सीट को वीक्षक को जमा करना है. परीक्षार्थी क्वेश्चन बुकलेट साथ ले जा सकेंगे. परीक्षार्थी नीले व काले बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करेंगे. क्वेश्चन बुकलेट में और ओएमआर सीट पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त निशान नहीं लगायेंगे. परीक्षाफल प्रकाशन के बाद भी यदि परीक्षार्थी की अर्हता में त्रुटि पायी जायेगी, तो परीक्षाफल निरस्त कर दिया जायेगा. इसकी कोई सुनवाई नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है