bhagalpur news. अपहृत को पुलिस ने किया बरामद, आरोपितों की तलाश तेज
कदवा थाना की पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मामले में अपहृत को कुछ घंटे के अंदर बरामद किया
कदवा थाना की पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मामले में अपहृत को कुछ घंटे के अंदर बरामद किया. इस संबंध में डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि चार दिसंबर को मधेपुरा के अजय कुमार ने कदवा थाना की पुलिस को सूचना दी कि इनके एवं उनके दोस्त को नवगछिया जाने के क्रम में अपहरण कर कदवा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा में रखा हुआ है. अपराधियों ने दो लाख रुपये फिरौती की मांग की है. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (साईबर), कई थानों के थानाध्यक्ष एवं डीआइयू टीम को शामिल किया गया. उक्त टीम ने मानवीय व तकनीकी अनुसंधान कर कुछ ही घंटे में कांड के अपहृत व बाइक को थानाक्षेत्र अंतर्गत नवीनगर पुनामा से बरामद किया गया. इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. कांड के प्रारंभिक जांच से यह पता चला कि अपहृत के दोस्त बिट्टू झा एवं अपहरणकर्ता के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद था. बिट्टू झा द्वारा प्रयोग की जा रही है कि बाइक से अपहृत को नवगछिया आने के क्रम में अपराधियों द्वारा अपहृत को बंधक बनाकर और बिट्टू झा से पैसा वापस कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. कांड में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
