Bhagalpur News: अपहृत लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर की अपील

बाखरपुर पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत लड़की को कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. लड़की के परिजन उसका अपहरण कर लिए जाने की बात बता रहे हैं.

By SANJIV KUMAR | March 21, 2025 12:18 AM

प्रतिनिधि, पीरपैंती

बाखरपुर पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत लड़की को कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. लड़की के परिजन उसका अपहरण कर लिए जाने की बात बता रहे हैं. परिजनों ने बाखरपुर थाना क्षेत्र निवासी सचिन यादव पर उसकी पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया है. इधर, लड़की ने वीडियो वायरल कर स्वेच्छा से शादी करने और लड़के के परिवार को परेशान नहीं करने की अपील की है. लड़की व सचिन यादव ने वीडियो वायरल कर कहा है कि पुलिस व लड़की के परिजन मेरे ससुराल वालों को परेशान न करें. वीडियो में लड़की ने कहा कि मेरे घरवाले ही मुझे सचिन के साथ भेजा है, मेरे परिजन के द्वारा कहा गया था कि तुम जाओ जो होगा हम देख लेंगे. हम सचिन को लेकर आये हैं. मेरे सास-ससुर और ससुराल वाले पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाला जाए. हमदोनों ने शादी कर लिया है. इधर, एसडीपीओ-2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि लड़की नाबालिग है इसलिए लड़का सहित आरोपी नामजद पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है