bhagalpur news.बिना ड्यूटी के वेतन लेने मामले की जांच रिपोर्ट पटना मुख्यालय भेजा
मायागंज अस्पताल में ड्यूटी से तीन साल अनुपस्थित रहने व करीब 24 लाख वेतन उठाने मामले में गठित टीम ने जांच पूरी कर ली है.
By NISHI RANJAN THAKUR |
May 6, 2025 12:49 AM
...
मायागंज अस्पताल में ड्यूटी से तीन साल अनुपस्थित रहने व करीब 24 लाख वेतन उठाने मामले में गठित टीम ने जांच पूरी कर ली है. अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने जांच रिपोर्ट पटना मुख्यालय भेज दी है. रिपोर्ट के आधार पर विभाग फैसला लेगी. रिपोर्ट में सात स्वास्थ्यकर्मियों को भुगतान करने में चिह्नित किया गया है. मामले का खुलासा होने पर नर्स ने कुछ दिन पहले 10 लाख से कुछ अधिक रुपये का चेक अधीक्षक कार्यालय में जमा किया था. पैथॉलाजी विभाग में तैनात नर्स प्रतिमा कुमारी किडनी की बीमारी की वजह से 2022 से ही अवकाश पर चल रही थी. इस अवधि में उन्हें वेतन व इंक्रीमेंट भी मिला. इधर, दूसरे मामले में मायागंज अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में बिना अनुमति के इंटर्नशिप करते धरायी दो नर्सिंग छात्रा मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि फिलहाल रिपोर्ट नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है