bhagalpur news. सुरक्षा एजेंसी का भुगतान व अतिथि शिक्षकों की बहाली को लेकर गर्मा सकता है सदन

टीएमबीयू में करीब आठ माह बाद सिंडिकेट की बैठक शनिवार को होगी. इसे लेकर विवि के अधिकारी तैयारी में जुट गये हैं.

By ATUL KUMAR | December 5, 2025 1:21 AM

टीएमबीयू में करीब आठ माह बाद सिंडिकेट की बैठक शनिवार को होगी. इसे लेकर विवि के अधिकारी तैयारी में जुट गये हैं. दूसरी तरफ विभिन्न मामलों को लेकर करीब दो दर्जन एजेंडा सदन में रखा जायेगा. विवि के सिंडिकेट हॉल में बैठक होनी है. विवि अंदर खाना की मानें, तो सदन कुछ मामलों को लेकर गर्मा सकता है. इसमें विवि में बहाल सामंता सुरक्षा एजेंसी के बकाया भुगतान पर जोरदार चर्चा हो सकती है. दूसरी तरफ विवि में 74 अतिथि शिक्षकों की बाहली, लियन का मामला, प्रमोशन, विवि में अराजक स्थिति, एमबीए विभाग का मामला, एसएम कॉलेज में पीजी नामांकन में गड़बड़ी, विवि में कार्यरत 32 अतिथि शिक्षकों का सेवा अवधि, संविदा कर्मियों का नवीनीकरण सहित अन्य कई मुद्दा शामिल है.

उधर, सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसी सामंता के बकाया बिल को लेकर कुई चीजों की जांच उच्चस्तर से होनी चाहिए. कहा कि विवि के कुछ लोगों की मिली भगत से एजेंसी को नियम के विपरीत जाकर हाजिरी पंजी बनाया गया. जबकि पूर्व में हुए सिंडिकेट की बैठक में एजेंसी को हटाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था. इसके बाद भी एजेंसी को नहीं हटाया गया. इसके उलट जाकर हाजिरी पंजी पर विवि के अधिकारी ने हस्ताक्षर किया. कहा कि सदन में एजेंसी के भुगतान को लेकर नियम संगत अध्यक्ष को जवाब दिया जायेगा. एजेंसी को टेंडर किस आधार पर दिया गया है. एजेंसी से बहाल सुरक्षा गार्ड का ईपीएफ कटा जाता है या नहीं. बड़ा सवाल है. एजेंसी के एक सुरक्षा गार्ड को एक माह का वेतन 44 से लेकर 48 हजार तक है. जबकि इससे पहले विवि में सुरक्षा एजेंसी थी. गार्ड को एक माह में आठ से दस हजार दिया जाता था. आखिर विवि को ऐसी किया जरूरत पड़ गयी कि 48 हजार वाले गार्ड को रखना पड़ा. ऐसे तमाम चीजों की जांच होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है