bhagalpur news. टीएमबीयू की योग टीम प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगी, पहले उनके खेल का होगा मूल्यांकन
टीएमबीयू की योग टीम अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में भाग लेने बेंगलुरु जायेगी. इससे पहले टीम को कोच की निगरानी में विवि के इंडोर स्टेडियम एक माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
टीएमबीयू की योग टीम अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में भाग लेने बेंगलुरु जायेगी. इससे पहले टीम को कोच की निगरानी में विवि के इंडोर स्टेडियम एक माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
विवि खेल विभाग के सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रशिक्षक एवं पर्यवेक्षक की निगरानी में योग खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रगति के आधार पर मूल्यांकन किया जायेगा. संतोषजनक परिणाम आने पर टीम को बेंगलुरु भेजा जायेगा. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से योग टीम की महिला खिलाड़ी व छात्र नेता द्वारा टीम नहीं भेजने का आरोप लगाया जा रहा था. इस बाबत खेल सचिव डॉ जायसवाल ने कहा कि टीम तभी भेजी जायेगी, जब बेहतर होगी. खिलाड़ी के प्रदर्शन को भी देखा जायेगा. इसके लिए एक माह तक प्रशिक्षक द्वारा योग टीम को अभ्यास कराया जायेगा. इसमें सभी खिलाड़ी को हरहाल में शामिल होना है.
उधा, मारवाड़ी कॉलेज के छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश ने कहा कि योग टीम के छात्रों में असाधारण क्षमता है. उन्हें प्रशिक्षण मिलना पूरी टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत है. खेल सचिव ने खिलाड़ियों के हित में संवेदनशील पहल की है. संगठन के विवि कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश झा ने कहा कि योग टीम के खिलाड़ी प्रशिक्षण मिलने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने का दावा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
