Bhagalpur News. सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का किया बहिष्कार, परीक्षा नियंत्रक का घेराव
परीक्षार्थी ने किया परीक्षा का बहिष्कार.
— स्नातक सत्र सेमेस्टर चार की परीक्षा: टीएनबी व बीएन कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया हंगामा
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर चार की परीक्षा 24 केंद्रों पर चल रही है. सोमवार को प्रथम पाली की परीक्षा में हिंदी विषय के प्रश्न सिलेबस से बाहर पूछे जाने पर परीक्षार्थियों ने टीएनबी कॉलेज व बीएन कॉलेज सेंटर पर हंगामा किया. गुस्साये परीक्षार्थी विवि पहुंच कर परीक्षा विभाग में कंट्रोलर प्रो विनोद कुमार ओझा का घेराव किया. करीब एक घंटे तक ये सब चलता रहा. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस दलबल के साथ परीक्षा विभाग पहुंची. आंदोलित परीक्षार्थियों को शांत कराया.परीक्षार्थियों का कहना था कि विवि प्रशासन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. पहले ही सेमेस्टर चार की परीक्षा सात माह लेट से चल रही है. अब सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछा गया है. उधर, मामले में परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार ओझा ने कहा कि उक्त दो सेंटर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है. जबकि अन्य 22 सेंटर पर हिंदी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण करायी गयी है. पूरे मामले को देखा जा रहा है. छात्र हित में निर्णय लेते हुए परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी किया जायेगा. दूसरी तरफ मारवाड़ी कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्रो संजय कुमार झा व एसएम कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ विक्रम सेन कहा कि परीक्षार्थियों को समझा-बुझाकर हिंदी की परीक्षा ली गयी.
प्रश्न पत्र देखते हुए सेंटर पर उग्र हुए परीक्षार्थी
टीएनबी कॉलेज व बीएन कॉलेज सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में हिंदी सहित अन्य विषयों की परीक्षा थी. प्रश्न पत्र बंटने के 10 मिनट बाद ही हिंदी के परीक्षार्थी उग्र हो गये. सेंटर पर नारेबाजी करते हुए क्लास से बाहर आ गये. परीक्षा का बहिष्कार किया. हालांकि, कॉलेज प्रशासन की तरफ से परीक्षा देने के लिए दबाव बनाया गया. दोनों सेंटर के परीक्षार्थी विवि के परीक्षा विभाग पहुंच गये. परीक्षा स्थगित करने की मांग करने लगे. वार्ता के क्रम में परीक्षार्थियों व परीक्षा नियंत्रक के बीच नोकझोंक भी हुआ.
अर्थशास्त्र के प्रश्न अंग्रेजी में पूछे जाने पर हंगामा
दूसरी पाली की परीक्षा में टीएनबी कॉलेज सहित अन्य कॉलेज सेंटर पर अर्थशास्त्र विषय के प्रश्न केवल अंग्रेजी में पूछे जाने पर हंगामा किया. परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी दोनों में पूछा जाता है. लेकिन अंग्रेजी में ही पूछा गया है. बताया जा रहा है कि टीएनबी कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह परीक्षार्थियों को शांत करवाया. संबंधित विषय के शिक्षक से प्रश्न का हिंदी में अनुवाद करवाया. इसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. यहीं मामला मुख्यालय के सभी कॉलेज में हुआ. तब जाकर दूसरी पाली की परीक्षा हुई.पीजी लेवल का प्रश्न पूछा गया
नाम नहीं छापने के शर्त पर कॉलेजों के शिक्षकों ने बताया कि हिंदी विषय के प्रश्न पीजी स्तर पर पूछा गया था. सही मायने में आउट ऑफ सिलेबस था. शिक्षकों ने बताया कि प्रश्न चयनित होने के बाद मॉडरेशन नहीं किया जाता है. अगर उनका प्रश्न का मॉडरेशन हो जाता, तो इस तरह की गड़बड़ी नहीं होती. बताया जा रहा है कि विवि से प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेवारी पीजी स्तर के शिक्षकों को दी जाती है.
परीक्षा नियंत्रक ने कहा, मामले की करायी जायेगी जांच –
परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार ओझा ने कहा कि मामले में विधि समंत कार्रवाई की जायेगी. चिह्नित किया जायेगा कि किस स्तर से गड़बड़ी हुई है. परीक्षा विभाग एक्शन लेगा. मामले को लेकर जांच कमेटी बनायी गयी है. सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने की भी जांच होगी.छात्र संगठन हिंदी की परीक्षा रद्द करने पर अड़े
छात्र संगठन एबीवीपी, छात्र राजद, जदयू व छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कॉलेज अध्यक्ष व सचिव मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक से वार्ता की. तत्काल प्रभाव से हिंदी विषय की परीक्षा रद्द कर नयी तिथि जारी करने की मांग पर अड़े रहे. टीएनबी कॉलेज के अध्यक्ष सुमित सिंह, छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने कहा कि मामले में परीक्षा नियंत्रक ने हिंदी विषय की परीक्षा को रद्द करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
