bhagalpur new. डीटीओ ऑफिस में तेल का पर्चा लेने पहुंचे ड्राइवर की अचानक मौत

डीटीओ ऑफिस में चुनाव ड्यूटी के दौरान तेल का पर्चा लेने पहुंचे एक ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी

By ATUL KUMAR | November 21, 2025 12:58 AM

डीटीओ ऑफिस में चुनाव ड्यूटी के दौरान तेल का पर्चा लेने पहुंचे एक ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान गर्दनीबाग पटना निवासी बबलू कुमार (46) के रूप में हुयी है. घटना को लेकर उनके भाई संतोष कुमार ने बताया कि सात नवंबर से वह सीआइएसफ बटालियन के साथ बतौर ड्राइवर चुनावी ड्यूटी में थे. गुरुवार को उन्हें रिलीज हाेना था. परिजनों के मुताबिक बीती शाम को बबलू के तबीयत बिगड़ने की खबर मिली. जानकारी के मुताबिक चुनावी कार्य पूरा होने के बाद 19 नवंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे वह सीआइएसएफ के एक जवान के साथ डीटीओ ऑफिस तेल का पर्चा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और हालत बिगड़ने लगी. सीआइएसएफ जवान ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी. परिजनों के पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. वहां शाम करीब सात बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी बेटी बबली कुमारी के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें की मृतक की पांच बेटी और एक बेटा है. घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है