एटीएम में तोड़फोड़ करते विक्षिप्त को पकड़ा, पुलिस ने भेजा क्वारेंटिन सेंटर

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शीतला स्थान चौक के समीप एक भवन में मौजूद यूनियन बैंक के एटीएम में घुस कर शुक्रवार रात तोड़फोड़ करने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष को दी गयी. थाना से पहुंचे पदाधिकारियों ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया और थाना लेकर चली आयी. कुछ देर बाद युवक के हरकत देख थानाध्यक्ष समझ गये कि युवक विक्षिप्त है.

By Prabhat Khabar | May 23, 2020 11:06 PM

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शीतला स्थान चौक के समीप एक भवन में मौजूद यूनियन बैंक के एटीएम में घुस कर शुक्रवार रात तोड़फोड़ करने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष को दी गयी. थाना से पहुंचे पदाधिकारियों ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया और थाना लेकर चली आयी. कुछ देर बाद युवक के हरकत देख थानाध्यक्ष समझ गये कि युवक विक्षिप्त है. बोलचाल में युवक दिल्ली और मगही भाषा बोल रहा था. बैंक प्रबंधन और एटीएम की देखरेख करने वाली एजेंसी से मामले में लिखित शिकायत मांगी, तो एजेंसी ने शिकायत करने से मना कर दिया कि उनके एटीएम में से कुछ भी चोरी नहीं किया है.

केवल बैट्री और इन्वर्टर का तार निकाला था, जो कुछ ही देर में ठीक हो गया. थानाध्यक्ष के कहने पर एजेंसी के कर्मियों ने एक सनहा दर्ज करा दिया. पकड़ा गया युवक लॉकडाउन और गरीबी से भूखा न रह जाये इसके लिए थानाध्यक्ष ने युवक को एक क्वारेंटिन सेंटर भेज उसके भोजन और रहने का प्रबंध कर दिया गया. जानकारी के अनुसार युवक शुक्रवार रात करीब आठ बजे ही एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा था. जब युवक एटीएम के भीतर यूपीएस और इन्वर्टर लेकर बाहर निकला, तो लोगों को संदेह हुआ. लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस जांच में पाया गया कि युवक को पिछले कुछ दिनों से नग्न अवस्था में विक्षिप्त की तरह घूमते देखा गया था. किसी ने उसे एक ब्लेजर और पैंट मुहैया कराया. थानाध्यक्ष एसआइ प्रमोद कुमार साह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version