Bhagalpur news निर्माणाधीन एनएच-80 की स्थिति बिगड़ी, जगह-जगह गड्ढे
एनएच-80 की स्थिति बिगड़ती जा रही है. जलापूर्ति योजना का पाइप पिछले दो माह से लीक है, पानी सड़क पर फैल कीचड़ में तब्दील हो गया है.
कहलगांव शहर में एनएच-80 की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. जगह-जगह जलापूर्ति योजना का पाइप पिछले दो माह से लीक है, जिससे बहता पानी सड़क पर फैल कर कीचड़ में तब्दील हो गया है. गांगुली पार्क चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक एनएच-80 के गड्ढों और कीचड़ से सड़क पूरी तरह बेहाल है. रोजाना बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं, जबकि टोटो और ऑटो पलटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पैदल चलने वालों को सावधानी से गुजरना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएच-80 निर्माण कंपनी निर्माण कार्य मनमाने ढंग से कर रही है. सड़क का ऊपरी हिस्सा उठाने के दौरान आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भूमिगत जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त कर दिये, जिससे लगातार पानी बहने लगा. करीब 15 दिनों से शहर की सड़क नारकीय स्थिति में पहुंच गयी है. पिछले छह महीनों से डेढ़ किलोमीटर सड़क को कई जगह खोद कर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों में रोष बढ़ रहा है. निर्माण कार्य की धीमी गति से अनुमंडल प्रशासन को वाहनों के रूट बदलने पड़े, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है.
रोमांचक मुकाबले में रूद्र राइडर्स विजयी
पीरपैंती प्रखंड में चल रहे पीरपैंती प्रीमीयर लीग के तीसरे दिन लक्ष्मीनारायण स्कूल मैदान में रूद्र राइडर्स और नवभारत 11 के बीच मैच हुआ. मैच को रूद्र राइडर्स ने 36 रनों से जीता. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिमी को मिला. जिमी के शतक पर 5100 रुपये जानीसार असलम और 4100 रुपये मो राजीक और मो लाल ने संयुक्त रूप से दिया.वहीं दूसरा मैच जीनत इंटरप्राइजेज और राजपूताना राइफल्स के बीच खेला गया. मैच को जीनत इंटरप्राइजेज ने चार रनां से जीत लिया. दीपंकर सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जिन्होंने 33 गेंदों पर 67 रन बनाए.अंपायर की भूमिका में मो सैफ, मौसम रजा,कालीचरण ने निभायी. कमेंटेटर की भूमिका में मो राजीव, अनिल राय, रूपक नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
