bhagalpur news. अतिथि शिक्षक को सेवामुक्त करने के मामले में आयोग ने फिर मांगा जवाब
एमएएम काॅलेज नवगछिया के समाजशास्त्र विभाग के अतिथि शिक्षक से रविंद्र कुमार राम सेवामुक्त किये जाने के मामले में राष्ट्रीय एससी आयाेग से टीएमबीयू काे बार-बार पत्र भेज रहा है
रविंद्र कुमार राम ने बताया कि मामले में आयाेग से शिकायत की थी. आराेप लगाया कि समाजशास्त्र में 11 अतिथि शिक्षक विभिन्न काॅलेजाें में बहाल हुए थे. बाद में उस सूची से दाे अतिथि शिक्षक का चयन बिहार राज्य विवि सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्राेफेसर के तौप पर किया था. जबकि नाै अतिथि शिक्षक में एक भी एससी काेटि के नहीं है. उन्होंने बताया कि एससी काेटि की सीट नहीं रहना ऐसे में आरक्षण राेस्टर का पालन किया जा रहा है. बताया कि आयाेग ने विवि काे 2025 में 16 सितंबर, 21 अक्टूबर, दाे दिसंबर काे भी पत्र भेजा. दूसरी तरफ मामले में लाेकभवन ने विवि काे सात जनवरी काे पत्र भेज कर कार्रवाई करते हुए रिपाेर्ट मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
