Bhagalpur news अजगैवीनाथ मंदिर में लगा बोरिंग महीनों से बंद

श्रावणी मेला के पूर्व पीएचईडी का बोरिंग पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है, जिससे मंदिर में पेयजल नहीं मिल रहा है

By JITENDRA TOMAR | December 2, 2025 12:46 AM

सुलतानगंज अजगैवी नाथ मंदिर परिसर में श्रावणी मेला के पूर्व पीएचईडी का बोरिंग पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है, जिससे मंदिर में पेयजल नहीं मिल रहा है. श्रावणी मेला 2025 के दौरान डीएम के निर्देश पर पीएचईडी विभाग ने यह बोरिंग लगाया था. कुछ समय सही ढंग से काम करने के बाद यह पूरी तरह बंद हो गया. बाढ़ के दौरान गंगा का पानी बढ़ने से बोरिंग का पाइप क्षतिग्रस्त होने से बंद है. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि बोरिंग से किसी प्रकार का लाभ मंदिर को नहीं मिल रहा है. कई बार विभाग को समस्या बतायी गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.अब इस संबंध में डीएम को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि मंदिर के पास बनाये गये जिक-जैक पर चढ़ने वाले रास्ते में भी दरार पड़ गयी हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद रास्ते के नीचे से मिट्टी खिसक गयी, जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. बोरिंग मामले में पीएचईडी विभाग के एसडीओ ने कहा कि बोरिंग बंद होने की जानकारी अब तक विभाग को नहीं मिली थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि बोरिंग व पाइप को तुरंत दुरुस्त कराया जायेगा, ताकि मंदिर परिसर में पेयजलापूर्ति बाधित न हो .

आर्म्स एक्ट मामले में एक गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित इस्माइलपुर थाना छोटी परवत्ता का मुन्ना कुमार है. 18 अगस्त को नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर से एक संदिग्ध व्यक्ति के पास पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. नवगछिया थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. चार को नामजद आरोपित बनाया गया था. अनुसंधान में तीन आराेपितों को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही थी. उसी क्रम में घटना में संलिप्त आरोपित को उसके घर छोटी परवत्ता से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है