bhagalpur news. पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद ससुराल में दामाद पर हमला

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया में ससुराल आए दामाद पर शनिवार को मारपीट और चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है

By ATUL KUMAR | November 23, 2025 12:55 AM

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया में ससुराल आए दामाद पर शनिवार को मारपीट और चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. घायल असरगंज निवासी मो एजाज को उसके परिजनों ने मायागंज में भर्ती कराया. घायल के पिता मो फिरोज ने बताया कि बेटे की शादी पांच नवंबर को भतोड़िया गांव में हुई थी. शुक्रवार बेटा और बहू में विवाद हुआ. इसके बाद बहू आने से इनकार कर रही थी. बताया कि बहू ने हमें भी फोन कर बुलाया और ससुराल नहीं जाने तथा विवाद का फैसला करने को कहा. इसके बाद बेटे के साथ सास, ससुर और साला सहित कई लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इस दौरान धारदार हथियार से गले पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि, आसपास के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद में लड़के ने ही खुद से अपने गले पर हमला किया है. थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

भतौड़िया में दो पक्षों में मारपीट

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भतौड़िया में दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये हैं. घायलों का इलाज मायागंज में चल रहा है. थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि लिखित शिकायत पर आगे कि कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है