आज पूरा होगा कटाव रोकने का अस्थायी कार्य, 15 दिनों में स्थायी प्रोजेक्ट का एस्टिमेट भेजेगा विभाग

माणिक सरकार में आज अस्थायी कटावरोधी कार्य होगा पूरा.

By KALI KINKER MISHRA | November 30, 2025 9:25 PM

-गंगा पार छोटी नाव से बालू भरे बोरे को कटाव वाली जगह पर रखने का दिनभर हुआ काम

मानिक सरकार में गंगा किनारे कटाव को रोकने के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर की टीम रविवार से मैदान में उतरी. विभाग ने अस्थायी तौर पर कटाव निरोधक कार्य शुरू कराया और दावा किया है कि यह कार्य सोमवार शाम तक पूरा कर लिया जायेगा. गंगा पार छोटे नाव से बालू भरे बोरे सुबह से लगातार लाकर किनारे रखे जा रहे थे, ताकि कटाव आगे न बढ़े. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कटाव की स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

स्थायी समाधान की तैयारी शुरू

कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि अभी जो काम हो रहा है, वह केवल अस्थायी रूप से कटाव पर रोक लगाने के लिए है. स्थायी कार्य भी निश्चित रूप से होगा, लेकिन प्रक्रिया के तहत थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर स्थायी कटाव सुरक्षा कार्य का एस्टिमेट तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया जायेगा. कार्यादेश जारी होने के बाद निविदा प्रक्रिया के माध्यम से एजेंसी का चयन कर स्थायी कार्य होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जीओ बैग से कटाव नियंत्रित नहीं हुआ, तो बोल्डर डालने का विकल्प भी अपनाया जा सकता है. विभाग को उम्मीद है कि अस्थायी उपायों से फिलहाल कटाव पर काफी हद तक नियंत्रण मिल जायेगा.

सड़क व घरों पर बढ़ता खतरा, मुश्किलों में बीत रहा लोगों का दिन

मानिक सरकार स्थित गंगा किनारे सड़क कटाव की जद में आ चुकी है और सड़क का बड़ा हिस्सा गंगा में विलीन हो गया. गंगा किनारे बसे घरों पर खतरा बढ़ गया है. कई घरों में दरारें पड़ गयी है और प्रभावित परिवार अपने घरों को खाली कर चुके हैं. आसपास के घर भी संभावित जोखिम में हैं, जिसके कारण लोग दिन-रात दहशत में समय बिता रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर स्थायी सुरक्षा कार्य शीघ्र नहीं हुआ, तो नुकसान झेलना पड़ सकता है. स्थानीय लोग प्रशासन से उम्मीद लगाये बैठे हैं कि स्थायी कार्य जल्द से जल्द शुरू हो, ताकि घरों और सड़क को सुरक्षित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है