bhagalpur news. झमाझम बारिश से तापमान पांच डिग्री कम, गर्मी से राहत

जिले में बुधवार देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा. जिले में 36.1 मिलीमीटर बारिश हुई.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 18, 2025 8:23 PM

जिले में बुधवार देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा. जिले में 36.1 मिलीमीटर बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के साथ ठनका गिरने की कई घटनाएं हुई. वहीं भागलपुर शहर समेत कई जगहों पर ओले भी गिरे. बारिश के बाद दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. इससे लोगों को तेज धूप व गर्मी से राहत मिली. दोपहर का तापमान पांच डिग्री कम रहा. दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 91 व दोपहर में 73 प्रतिशत रहा. जिले में 8.7 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही.

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 अप्रैल तक जिले में तेज हवा के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. ठनका गिरने की भी आशंका है. उसके बाद शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है. पूर्वानुमान अवधि में अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20-24 डिग्री रह सकता है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार वर्षा की संभावना को देखते हुए गेहूं की कटनी एवं दौनी करते समय सावधानी बरतें. कीटनाशक दवा एवं खाद का प्रयोग आसमान साफ रहने पर ही करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है