Bhagalpur News: स्नान करने के दौरान पोखर में डूबने से किशोर की मौत

रसलपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया मोड़ के समीप खोजवा पोखर में गुरुवार की दोपहर स्नान करने के क्रम में 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी

By SANJIV KUMAR | March 21, 2025 1:54 AM

= रसलपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया मोड़ के समीप खोजवा पोखर की घटना

प्रतिनिधि, कहलगांव

रसलपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया मोड़ के समीप खोजवा पोखर में गुरुवार की दोपहर स्नान करने के क्रम में 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों के साथ ग्रामीण गोताखोरों ने बालक के शव को पोखर से निकाला. मृतक बालक धनौरा गांव के मुस्लिम टोला निवासी मो मोकिम का पुत्र मो साहिल था. परिजनों ने बताया कि मो साहिल अपने तीन साथियों के साथ दोपहर में पोखर में स्नान करने के लिए गया हुआ था. इसी क्रम में साहिल गहरे पानी में चला गया और डूब गया. साथ आये साथियों ने डूबने की सूचना परिजनों को दी.

सूचना मिलते ही गांव से सैकड़ों लोग पोखर पर पहुंच गये और खोजबीन शुरू की. सूचना पर रसलपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मृतक बालक अपने पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था. उसके मां, पिता अपनी बेटी का उपचार कराने हैदराबाद गये हुए हैं. मां और पिता के आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा..मौके पर धनौरा पंचायत के मुखिया दिलीप मंडल, गुड्डू चौधरी, राजेश मंडल आदि उपस्थित थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है