Bhagalpur News. टेक्नो प्वाइंट के 29 वर्ष व टेक्नो मिशन के 22 वर्ष पूरे, टाउन हॉल में वार्षिक उत्सव
टेक्नो मिशन स्कूल.
शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान टेक्नो प्वाइंट ने अपने 29 वर्ष और टेक्नो मिशन स्कूल ने 22 वर्ष पूरे कर लिए. इसी उपलक्ष्य में संस्था की ओर से रविवार को टाउन हॉल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच पर बच्चों द्वारा पारंपरिक व आधुनिक थीम पर आधारित नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां हुईं. अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया. ‘कृष्णा प्रिया’ थीम पर हुई प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का विशेष रूप से मन मोहा.
संस्था के निदेशक डा. अंशु सिंह ने बताया कि वार्षिक उत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी मेल-जोल और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखना है. पौराणिक व ऐतिहासिक विषयों पर आधारित नृत्य-नाटिका के माध्यम से बच्चों में संस्कृति का संदेश दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रचार्या लीना कुमारी, इला सिंह, शिवानी शर्मा, दीनबंधु सहित कई शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एम. राजू तुगनायक, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सोमेन चटर्जी, डॉ. राकेश मिश्रा तथा ट्रिपल आईटी के रजिस्ट्रार गौरव उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
