bhagalpur news. छात्राओं को थप्पड़ जड़ने के मामले में शिक्षक निलंबित
सन्हौला स्थित मध्य विद्यालय मड्डा में प्रार्थना सत्र के दौरान विशिष्ट शिक्षक संजय कुमार साह ने आधा दर्जन छात्राओं को थप्पड़ जड़ दिया था.
By ATUL KUMAR |
August 10, 2025 1:43 AM
...
सन्हौला स्थित मध्य विद्यालय मड्डा में प्रार्थना सत्र के दौरान विशिष्ट शिक्षक संजय कुमार साह ने आधा दर्जन छात्राओं को थप्पड़ जड़ दिया था. मामले में जांच के बाद जिला शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ ने विशिष्ट शिक्षक को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक संशोधन नियमावली 2024 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में विशिष्ट शिक्षक संजय कुमार सिंह का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीशपुर कार्यालय निर्धारित किया गया है. साथ ही उनके ऊपर प्रपत्र क अलग से निर्गत किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गयी है. विभाग से जारी पत्र में कहा कि घटना को लेकर डीईओ के आदेश पर बीईओ सन्हौला को जांच करने का आदेश दिया गया था. भौतिक सत्यापन के बाद घटना सही पायी गयी है. पत्र में कहा कि जांच में सामने आया कि घटना के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा कर ताला जड़ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है