bhagalpur news. सभी सरकारी स्कूलों में 29 को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी

जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 29 नवंबर को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी

By ATUL KUMAR | November 27, 2025 1:04 AM

जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 29 नवंबर को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. यह कार्यक्रम दो प्रमुख थीम पर होगा, जिसमें पहला हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा एवं दूसरा निपुण बनेगा बिहार हमारा पर होगा. शिक्षा विभाग यह आदेश जारी किया है. इसे लेकर विभाग की ओर से तैयारी कर ली गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ एसएसए को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. संगोष्ठी के दौरान अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं प्रगति से अवगत कराया जाएगा. विद्यालयों को यह भी कहा गया कि अभिभावकों के सुझावों को प्राथमिकता देते हुए बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए ठोस पहल की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है