Bhagalpur News. प्रभारी कुलपति से विवाद मामले में एमएस कॉलेज के शिक्षक डॉ आनंद मिश्रा निलंबित

डॉ आनंद मिश्रा निलंबित.

By KALI KINKER MISHRA | December 23, 2025 11:23 PM

— कॉलेज की जीबी ने मंगलवार को आपात बैठक कर लिया फैसला

मारवाड़ी कॉलेज में शनिवार को मूल्यांकन केंद्र पर प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा व परीक्षक सह सीनेट सदस्य डॉ आनंद मिश्रा के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ने लगा है. प्रभारी कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार द्वारा महादेव सिंह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को पत्र भेजा गया था. इस बाबत कॉलेज प्रबंध समिति (जीबी) की मंगलवार को आपात बैठक बुलायी गयी. प्रबंधन समिति ने विवि से भेजे गये पत्र में लगे आरोप पर सघन मंथन किया. सर्वसम्मति से डॉ आनंद मिश्रा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी विवि प्रशासन को भी दी गयी है. बैठक में सदस्य संजय कुमार ढंढानियां, शैलेश प्रसाद सिंह, कॉलेज प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह व शिक्षक प्रतिनिधि डॉ कुमारी आशा मौजूद आदि मौजूद थे.

कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह जीबी सदस्य डॉ सिंह ने कहा कि कॉलेज के जीबी की बैठक से पूर्व कॉलेज प्रशासन ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. उनके द्वारा जवाब दे दिया गया है. डॉ सिंह ने कहा कि निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कॉलेज ही रहेगा. प्राचार्य कक्ष में हाजिरी बनायेंगे. कहा कि विवि डॉ मिश्रा पर लगे सारे आरोप वापस ले लेती है, तो निलंबन से मुक्त हो जायेंगे.

आनंद मिश्रा के साथ खड़े हैं सभी शिक्षक: संघ

उधर, वित्त रहित शिक्षक संगठन के वरीय सदस्य डॉ परवेज अख्तर ने कहा कि डॉ आनंद मिश्रा के साथ सभी शिक्षक साथ खड़े है. बेट एंड बाच की स्थिति में हैं. इसके बाद संगठन आगे की रणनीति के लिए शिक्षकों की बैठक बुलायेगी. सख्त निर्णय लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है