Bhagalpur news आपरेटर की मनमानी से नल-जल योजना बंद

बेलडीहा गांव के वार्ड 11 में ऑपरेटर की मनमानी से पिछले छह महीनों से जल नल योजना की सप्लाई बंद होने से समस्या उत्पन्न हो रही है

By JITENDRA TOMAR | December 2, 2025 12:35 AM

मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल योजना सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर पंचायतों में फेल दिख रहा है. सिलहन खजुरिया पंचायत के बेलडीहा गांव के वार्ड 11 में ऑपरेटर की मनमानी से पिछले छह महीनों से जल नल योजना की सप्लाई बंद होने से समस्याउत्पन्न हो रही है, लोग मजबूर होकर हर महीने 100-150 रुपये प्रति महीना निजी बोरिंग वालों को राशि दे कर प्यास बुझानी पड़ रही हैं. बेलडीहा गांव की महिला दुखनी खातून, अफसाना खातून, छोटी देवी, राधा देवी ने बताया कि टंकी से पानी सप्लाई बंद होने से 50 से 60 घरों में पानी की भारी किल्लत है, पानी सप्लाई करने वाले आपरेटर पर महिलाओं ने आरोप लगाया कि आपरेटर अपनी मनमानी करता है. जब उसको पानी की जरूरत होती है तो वह मोटर चला कर अपना काम कर लेता है, लेकिन हमलोगों के इधर पानी सप्लाई नहीं करता है. जब बोलते हैं कि हमलोगों के इधर पानी सप्लाई क्यों नहीं कर रहे तो कहता है कि मोटर खराब है. फिर कोई बहाना बना देता है. जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर जब से नाले की निर्माण हुआ तभी से नाले की साफ-सफाई सफाई भी नहीं किया गया है. पीएचईडी विभाग के जेई अनीता कुमारी ने बतायी कि ऑपरेटर से बात कर रहे हैं. जल्द ही समस्या का निदान किया जायेगा.

बिहार पेंशनर समाज अंचल शाखा की नयी कमेटी का गठन

बिहार पेंशनर समाज अंचल शाखा सुलतानगंज का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. गोपीनाथ सिंह को अध्यक्ष चुना गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद सिंह और सच्चिदानंद प्रसाद का चयन किया गया. सचिव पद की जिम्मेदारी सुरेश मंडल को सौंपी गयी, जबकि संयुक्त सचिव के रूप में सुषमा कुमारी और अजीत कुमार को चुना गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहन प्रसाद मंडल का चयन किया गया. इसके अलावा आठ कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनीत किया गया है. चुनाव के दौरान मोहन प्रसाद मंडल, रामदेव प्रसाद सिंह, विमल भारती, लखन लाल सिंह, अजीत कुमार जायसवाल, नरेंद्र प्रसाद सिंह, सतीश प्रसाद सिंह और बेचन नारायण पंडित समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है