bhagalpur news. गणित-विज्ञान मेले में निखरी बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा

आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में सोमवार को बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गणित-विज्ञान मेले का आयोजन किया गया.

By ATUL KUMAR | August 13, 2025 1:01 AM

आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में सोमवार को बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गणित-विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं,अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे. मेले का उद्घाटन भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक यूएसडी झा, परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार शर्मा, टीएनबी कॉलेज के प्राध्यापक राजीव कुमार सिंह, मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राध्यापक बीके गुप्ता, प्रभात वत्स, भागलपुर एवं बांका के जिला निरीक्षक विनोद कुमार, नवयुग विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार ढांढनिया, उपाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद सिन्हा, सचिव शिव कुमार जिलोका, कोषाध्यक्ष नरेश खेतान तथा प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तैयार मॉडलों का मूल्यांकन शहर के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान और गणित के शिक्षकों द्वारा किया गया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब विभागीय स्तर के गणित-विज्ञान मेले में रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में भाग लेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूएसडी. झा ने कहा कि विज्ञान का संबंध खोज, प्रयोग एवं दर्शन से है. प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों की रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करते हैं. प्रबंध समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार ढांढनिया ने छात्रों को बधाई देते हुए ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है