Bhagalpur news अधीक्षण अभियंता ने किया ध्वस्त तटबंध का निरीक्षण

तटबंध के ध्वस्त हुए भाग का निरीक्षण बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता ई विवेक गौरव ने किया.

By JITENDRA TOMAR | October 13, 2025 11:29 PM

गोपालपुर गंगा नदी की बाढ़ से ध्वस्त इस्माईलपुर बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या आठ व नौ के बीच व बीरनगर-बुद्धूचक के स्पर सात के डाउनस्ट्रीम मछली आढ़त के पास तटबंध के ध्वस्त हुए भाग का निरीक्षण बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता ई विवेक गौरव ने किया. जल संसाधन विभाग की ओर से तटबंध के ध्वस्त भाग का नये सिरे से जीर्णोद्धार करना है. निरीक्षण के बाद प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजने की तैयारी करनी है. गंगा नदी स्पर संख्या पांच से नौ तक तटबंध के करीब बह रही है. तटबंध काफी जर्जर हो गया है. मौके पर भागलपुर के अधीक्षण अभियंता, बाढ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार, सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार व जेई रवींद्र कुमार मौजूद थे.

अनियंत्रित कार की ठोकर से जख्मी मजदूर की इलाज के दौरान मौत

बीती रात अनियंत्रित कार की ठोकर से जख्मी चकमोथुरा गांव थाना धोरेया के डोमो पासवान (60) पिता स्व हरी पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. ठोकर मार कर फरार कार की पुलिस तलाश कर रही है. रविवार की रात अनियंत्रित कार ने पैदल चल रहे मजदूर डोमी पासवान कार की ठोकर से गंभीर रूप से जख़्मी हो गया था. यात्रियों की मदद से उसे सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चकमथुरा गांव के कई मजदूर सन्हौला पंचायत के पलवा गांव में पंचायत मद से बन रहे नाला निर्माण में काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे. ब्लॉक के आसपास घोघा की ओर से आ रही अनियंत्रित कार चालक ने उसे ठोकर मार फरार हो गया, घटना की सूचना पर सन्हौला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व जख्मी की स्थिति का जायजा लिया.

चोरी व आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

चोरी व आर्म्स एक्ट के आरोपित को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना तेतरी का दिलखुश कुमार है. आरोपित के विरुद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज है. नवगछिया थाना की पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है