Bhagalpur News. एजेंसियों के विवाद में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल में कार्य बहिष्कार.

By KALI KINKER MISHRA | December 1, 2025 10:11 PM

-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीजों को झेलनी पड़ी परेशानी-

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मानव बल की नियुक्ति को लेकर दो एजेंसियों के विवाद से सोमवार को अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित रही. मानव बल के भविष्य को लेकर जारी असमंजस के कारण अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बन गयी और मरीजों को घंटों परेशान होना पड़ा. दरअसल, अंतरा एजेंसी के 71 से अधिक कर्मचारियों को सेवा से हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही विरोध होने लगा. आक्रोशित कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया, परिणामस्वरूप ओपीडी सहित कई महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित होकर अव्यवस्थित हो गई. अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार के अनुसार कोर्ट के आदेशानुसार ही कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर प्राचार्य डॉ संदीप लाल के साथ बैठक होगी, जिसमें ऐसा समाधान खोजने की कोशिश होगी जिससे मरीजों की सेवा भी बाधित न हो और अनुभवी कर्मचारियों का भविष्य भी सुरक्षित रहे.कोर्ट के निर्देश के बाद सुपर स्पेशियलिटी में वार्ड अटेंडेंट और टेक्नीशियन समेत अन्य मानव बल की तैनाती अंग विकास परिषद के माध्यम से होने वाली है. इसके चलते अंतरा एजेंसी के 71 से अधिक कर्मचारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की. नाराज कर्मचारियों ने सोमवार को पूरी तरह काम बंद कर दिया, जिसके कारण ओपीडी समेत कई सेवाएं अस्त-व्यस्त रही. रजिस्ट्रेशन और पर्ची कटाने की प्रक्रिया बाधित होने से मरीज और उनके परिजन परेशान दिखे. पर्ची काटने वाले स्टाफ को प्रक्रिया पूरी तरह समझ नहीं आ रही थी, इसी दौरान गार्ड कर्मी उन्हें समझाते हुए नजर आये.

अस्पताल प्रशासन समाधान खोजने में जुटा, बातचीत से रास्ता निकलने की उम्मीद

स्थिति को संभालने के लिए नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार और हॉस्पिटल मैनेजर सुनील गुप्ता मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे कर्मियों को शांत करने का प्रयास किया. डॉ महेश ने कर्मियों कहा कि हमलोगों की ओर से प्रयास किया जायेगा. अंग विकास परिषद से आग्रह किया जायेगा कि पूर्व से कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जाये. वहीं, नाराज कर्मियों का कहना है कि पहले वेतन में देरी और अब सेवा समाप्ति ने उन्हें संकट में डाल दिया है. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्राचार्य डॉ संदीप लाल का कहना है कि वह शहर से बाहर हैं और समस्या से अवगत नहीं है. सोमवार को बैठक बुलायी गयी है. मामले में गंभीरतार्पूवक निदान किया जायेगा. अंतरा एजेंसी के प्रोपराइटर कुंदन कुमार ने कहा कि वह पांच साल से काम रहा है. कोर्ट में मामला है. इसमें जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए. कोर्ट की शरण में जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है