Bhagalpur News: नवगछिया होकर जयपुर तक समर स्पेशल ट्रेन
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. राजस्थान के उदयपुर सिटी व कटिहार के बीच हर मंगलवार व गुरुवार को ट्रेन चार फेरे लगायेगी.
भागलपुर.
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. राजस्थान के उदयपुर सिटी व कटिहार के बीच हर मंगलवार व गुरुवार को ट्रेन चार फेरे लगायेगी. ट्रेन उदयपुर से हर मंगलवार को चल कर बुधवार देर रात नवगछिया पहुंचेगी. इसी तरह कटिहार से हर गुरुवार को चल कर ट्रेन दोपहर पौने एक बजे ट्रेन नवगछिया आयेगी. कटिहार से ट्रेन का आखिरी फेरा एक मई को होगा.रांची एक्सप्रेस व दानापुर इंटरसिटी में जुड़ा एक और कोच
भागलपुर.
गोड्डा-रांची व साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी में एक अतिरिक्त कोच को जोड़ा गया है. अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों के सामने बर्थ के लिए वेटिंग की समस्या कम हुई. बुधवार से रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में एक स्लीपर बोगी और दानापुर इंटरसिटी में एक थर्ड एसी का कोच जोड़ा गया. लंबे समय से दोनों ट्रेनों में बर्थ व वेटिंग की समस्या थी. डीआरएम व सीनियर डीसीएम के पास मामले को रखा गया था.दृष्टि विहार ने चलाया पोषण आहार अभियान
दृष्टि विहार ने बुधवार को एसएम कॉलेज रोड, सबौर आदि क्षेत्र में पोषण आहार अभियान चलाया गया. बच्चों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया गया. मौसमी फल-सब्जी खाने के प्रति जागरूक किया. सचिव दिलीप कुमार सिंह ने बच्चों के बीच में बिस्कुट, नमकीन आदि का वितरण किया. श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी, विनिता देवी, संतोष धरमवीर, कृष्णा, गौतम, बसंत लाल मंडल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
