Bhagalpur News: अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने लिया फसल क्षति का जायजा
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार ने दीनदयालपुर, सरौनी, जगरिया, भूधरनी सहित अन्य गांवों में बारिश से गेहूं फसल के नुकसान का निरीक्षण किया
शाहकुंड.
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार ने दीनदयालपुर, सरौनी, जगरिया, भूधरनी सहित अन्य गांवों में बारिश से गेहूं फसल के नुकसान का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि फसल को आंशिक नुकसान हुआ है, मुआवजा के लायक नहीं है. भूधरनी गांव के किसान बिरेन्द्र झा ने बारिश से गेहूं फसल नुकसान की शिकायत की थी. उन्होंने कृषि भवन में किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे किसानों को आइडी कार्ड बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 750 किसानों का आइडी कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त है. मौके पर बीएओ रामयश मंडल मौजूद थे.सजौर में चार लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज
शाहकुंड विद्युत शाखा के कनीय अभियंता आशीष कुमार ने दरियापुर बोरगांव में छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने पर एजाज अंसारी पर 26 हजार 226 रुपये अनवर पर 16 हजार 183 रुपये इसराफील पर 10 हजारों 159 रुपये और दासपुर पंचायत सरकार के भवन निर्माण में अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करने पर भागलपुर भीखनपुर के संवेदक ओम प्रकाश तिवारी पर 2 लाख 80 हजार 774 रुपये राजस्व चोरी का केस सजौर थाना में दर्ज करायी है.
सांख्यिकी पदाधिकारी बने शाहकुंड के बीईओ
प्रखंड कार्यालय के सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने शाहकुंड बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर योगदान दिया. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश का अनुपालन सख्ती से कराया जायेगा. उन्होंने डीएम के पत्र के आलोक में अतिरिक्त विभाग का पद ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
