bhagalpur news. छात्रों ने सीखी थ्री डी प्रिंटिंग की बारीकियां

टीएनबी कॉलेज भागलपुर के भौतिकी विभाग में शुक्रवार को सी-डैक (कोलकाता) के भागलपुर अभियंत्रण महाविद्यालय इकाई एवं टीएनबी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | September 13, 2025 1:11 AM

टीएनबी कॉलेज भागलपुर के भौतिकी विभाग में शुक्रवार को सी-डैक (कोलकाता) के भागलपुर अभियंत्रण महाविद्यालय इकाई एवं टीएनबी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय थ्री डी प्रिंटिंग एंड एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ दीपो महतो ने की, जबकि विभागाध्यक्ष प्रो पंकज कुमार ने विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर संसाधन व्यक्ति इंद्रजीत कर्मकार (परियोजना अभियंता), कोशीन फरीद, अपार स्वरूप और नीरज कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

मौके पर वरिष्ठ शिक्षक प्रो राजीव कुमार, प्रो अरविंद कुमार, डॉ अशोक प्रसाद यादव, डॉ आविद अंसारी, डॉ जैनेन्द्र कुमार, पुष्प कुमार राय, डॉ अकलेश, डॉ देवेश कुमार दुबे और डॉ अभिक सिन्हा महापात्रा उपस्थित रहे. संगोष्ठी में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें संसाधन व्यक्तियों द्वारा थ्री डी प्रिंटिंग एंड एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग की बारीकियां की जानकारी दी गयी. इसमें से 50 छात्रों का चयन शिविर के लिए किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सह समन्वयक अक्षय कुमार राउत ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है