Bhagalpur news राष्ट्रीय सेवा योजना से ही छात्र कर सकते हैं राष्ट्र की सेवा व विकास

बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक व दो में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हुआ.

By JITENDRA TOMAR | March 23, 2025 11:34 PM

टीएमबीयू की संबद्ध इकाई बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक व दो में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से हुई. संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी दीपशिखा एवं राजेश कनोडिया ने किया. मुख्य अतिथि टीएमबीयू भागलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी बच्चों को सेवा भाव व संस्कृति को जीवंत रखने की जानकारी दी. उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य और उसके थीम व उसके प्रतीक चिह्न के महत्व को विस्तार से समझाया. महाविद्यालय सचिव डॉ मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बढ़ते आयाम व कॉलेज प्रोग्राम की सराहना की. संबोधन के बाद स्वयंसेवकों ने स्वागत गान और लोक नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को आगे भी महाविद्यालय परिसर के लगातार अपने उद्देश्य में आगे बढ़ते रहने की बातें कही. कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार, डॉ मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा तथा प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य व प्रो जय शंकर प्रसाद ने विशेष शिविर की सराहना करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय की इकाइयों को हर संभव सहायता देने की बात कही. महाविद्यालय के लेखापाल विनोदानंद मंडल, वर्सर अनिल मंडल, रोशन सिंह, लेफ्टिनेंट तुषार कांत झा, अमरजीत सिंह, रवि रंजन व महाविद्यालय कर्मी मौजूद थे. अंत में कार्यक्रम समन्वयक और महाविद्यालय सचिव, प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य व प्रो जय शंकर प्रसाद ने अभिषेक कुमार, बादल कुमार, हेमंत कुमार, आशीष कुमार, दीपक कुमार, मंदीप कुमार, नीतीश कुमार, बीरबल कुमार, प्रिंस कुमार, सृष्टि कुमारी, जीसू भारती, श्याम रंजनी, अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी, दीपा कुमारी, काजल कुमारी, मेहरून निशा, रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, मौसम कुमारी, अराधना कुमारी सहित 100 स्वयंसेवकों को विशेष शिविर का प्रमाण पत्र दिया. कार्यक्रम संचालन में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स का पूरा सहयोग मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है