bhagalpur news. मोजाहिदपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद शुक्रवार को हंगामा मच गया.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 5, 2025 8:27 PM

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद शुक्रवार को हंगामा मच गया. सिकंदरपुर कोबीबाड़ी निवासी अमर मंडल की 25 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी की जहर खाने के बाद मौत हो गयी. घटना को लेकर मायके और ससुराल पक्ष के बीच मायागंज अस्पताल में जमकर विवाद हुआ. लड़की पक्ष की ओर से कुसुम की हत्या का आरोप लगाया गया. मृतका के पति से भी मायकेवालों गाली-गलौज की. मृतका के पिता गेना लाल ने बताया कि बुधवार को ससुराल वालों का फोन आया कि कुसुम की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. सूचना मिलते ही वे परिजनों के साथ मायागंज अस्पताल पहुंचे. मृतका की मां व उनके साथ आयी अन्य महिलाओं ने बेटी की जान लेने का सीधा आरोप ससुरालवालों पर लगाया. घर पर थी सिर्फ सास और बच्चे ससुर अशोक मंडल के अनुसार, बुधवार दोपहर वे और कुसुम का पति अमर मंडल घर से बाहर गया था. घर पर सिर्फ सास, कुसुम और उसके दो बच्चे मौजूद थे. दोपहर में कुसुम ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था. कुछ देर बाद उसे लगातार उल्टियां होने लगीं. तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से मायागंज रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में देर रात तक उसका इलाज चलता रहा. लेकिन शुक्रवार तड़के सुबह करीब चार बजे कुसुम ने दम तोड़ दिया. कुसुम की मौत के बाद मायकेवालों ने ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया. मिली जानकारी के मुताबिक कुसुम और उसके पति के अमर के बीच अक्सर पैसे काे लेकर विवाद होता था. सास से भी कहासुनी होती थी. वहीं ससुराल पक्ष का दावा है कि कुसुम ने कमरे में जाकर चूहे मारने की दवा खा ली थी. कुसुम मूल रूप से तारापुर के मगरपा गांव की रहने वाली थी. आठ वर्ष पूर्व उसकी शादी अमर मंडल से हुई थी, जो पेशे से सब्जी विक्रेता है. कुसुम अपने पीछे चार वर्ष की बेटी और दो वर्ष का बेटा छोड़ गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है