Bhagalpur News: वोटर अधिकार यात्रा का छात्र राजद करेगा भव्य स्वागत
विवि छात्र राजद के अध्यक्ष ने टीएनबी कॉलेज में तैयारी को लेकर किया बैठक
– विवि छात्र राजद के अध्यक्ष ने टीएनबी कॉलेज में तैयारी को लेकर किया बैठक
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले गये वोटर अधिकार यात्रा का शुक्रवार को भागलपुर में आगमन होना है. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को टीएनबी कॉलेज में छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वोटर अधिकार यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया जायेगा. मौके पर युवा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद ने कहा कि केंद्र की सत्ता में आसीन जनविरोधी भाजपा सरकार के इशारे पर केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जनता के मताधिकार को छीनने का प्रयास किया जा रहा है. 22 अगस्त को भारी संख्या में सड़क पर उतर कर वोटर अधिकार यात्रा का स्वागत करें. लोकतंत्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें.वहीं, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दिन टीएनबी कॉलेज के सामने हजारों की संख्या में छात्र प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष मो मेराज अख्तर चांद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे संविधान विरोधी कृत्य के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा राहुल गांधी के साथ चट्टान की भांति खड़े रहेंगे. मौके पर प्रिंस कुमार, आशुतोष यादव, उमर ताज अंसारी, आशीष कुमार, देव सूरज, सुमन कुमार, जितेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, आलोक कुमार, रवि कुमार, गोविंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
