bhagalpur news. पीजी में नामांकन रद्द करने के मामले में छात्रा व अभिभावक आक्रोशित

एसएम कॉलेज में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में जारी मेधा सूची में गड़बड़ी को लेकर 12 छात्राओं का नामांकन कॉलेज प्रशासन ने रद्द कर दिया था

By ATUL KUMAR | November 24, 2025 12:05 AM

एसएम कॉलेज में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में जारी मेधा सूची में गड़बड़ी को लेकर 12 छात्राओं का नामांकन कॉलेज प्रशासन ने रद्द कर दिया था. इसके अलावा कई छात्राओं ने ऑनस्पॉट के तहत नामांकन में भी कॉलेज प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. नामांकन रद्द किये जाने के बाद छात्रा व उनके अभिभावकों में आक्रोश में है. कभी भी गुस्सा कॉलेज से लेकर विवि प्रशासन के खिलाफ फूट सकता है. इस पूरे प्रकरण को लेकर विवि के डीएसडब्लयू प्रो अर्चना साह ने कॉलेज प्रशासन से गड़बड़ी की पूरी रिपोर्ट कॉलेज से तलब किया था, लेकिन कॉलेज ने गोलमटोल जवाब देकर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.

सूत्रों के अनुसार विवि को भेजे गये जवाब में कॉलेज प्रशासन ने केवल ऑनस्पॉट के तहत हुए नामांकन में हुई गड़बड़ी का ही उल्लेख किया है. सूत्रों के अनुसार कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं का नामांकन रद्द किये जाने की अनुमति तक विवि प्रशासन से नहीं लिया है. अब मामला प्रभारी कुलपति के संज्ञान में है. विवि प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. उधर, विवि की डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी साह ने कहा कि कॉलेज द्वारा जवाब दिया है. इसमें पूरे नामांकन से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गयी है. पूरे मामले को विवि नामांकन कमेटी के समक्ष रखा जायेगा. साथ ही कॉलेज प्रशासन को नामांकन से संबंधित कई बिंदुओं पर पत्र भेज कर जवाब मांगा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है