bhagalpur news. स्टेशन चौक से नाथनगर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

भागलपुर शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या और जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है

By ATUL KUMAR | December 22, 2025 1:11 AM

भागलपुर शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या और जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के कई प्रमुख इलाकों में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश की गई. प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, अभियान का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात संजय कुमार और सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अभियान में कोतवाली थाना और यातायात थाना के थानाध्यक्षों के साथ संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी भी शामिल रहे. पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी.

प्रमुख इलाकों से हटाया गया अतिक्रमण

अभियान के तहत स्टेशन चौक, लोहियापुल के नीचे स्थित सब्जी मंडी (हटिया), डिक्शन मोड़ से ललमटिया चौक तक का इलाका, तातारपुर और नाथनगर क्षेत्र में सड़क और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. कई जगहों पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों और ठेलों को हटाया गया, जिससे यातायात बाधित हो रहा था.

सामान जब्त, कार्रवाई की तैयारी

इस दौरान अतिक्रमणकारियों के सामान भी जब्त किए गए. बताया कि संबंधित लोगों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने मौके पर ही दुकानदारों और ठेला संचालकों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आगे भी जारी रहेगा अभियान

प्रशासन ने साफ किया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और आम नागरिकों की सुविधा के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. आम लोगों से अपील की गई है कि वे सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त रखा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है