Bhagalpur news स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, जाम से मिलेगी राहत

नवगछिया रेलवे स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

By JITENDRA TOMAR | November 26, 2025 1:09 AM

नवगछिया रेलवे स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे बोर्ड की पांच सदस्यीय विजिलेंस टीम ने मंगलवार को स्टेशन रोड का निरीक्षण किया. टीम ने पूरे क्षेत्र में हुए अतिक्रमण, सब्जी हाट की स्थिति, दुकानदारों को जमीन की सीमा से बाहर करने व कब्जे का बारीकी से आंकलन किया.

जमीन की वर्तमान स्थिति की जांच

विजिलेंस टीम ने सर्वे के दौरान जांचा कि किस दुकानदार को रेलवे की ओर से कितनी जमीन आवंटित की गयी थी और वह वर्तमान में अपनी दुकानें किस सीमा से लगा कर संचालित कर रहे हैं. निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि अधिेकतर दुकानदार अपनी निर्धारित सीमा से बाहर सड़क तक दुकान फैलाये हैं, जिससे आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है.

सब्जी हाट बना जाम की बड़ी वजह

टीम ने सब्जी हाट का निरीक्षण किया. पाया कि हाट सड़क के बिल्कुल पास लगने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनती है. सुबह -शाम के समय यहां से गुजरना स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए बेहद कठिन है. टीम ने इसे जाम की मुख्य वजहों में एक बताया.

विजिलेंस टीम के साथ आरपीएफ–जीआरपी मौजूद

निरीक्षण में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार पासी और जीआरपी थाना प्रभारी अरुण कुमार चौधरी टीम के साथ मौजूद थे. अधिकारियों ने वर्तमान स्थिति की पूरी रिपोर्ट विजिलेंस टीम को उपलब्ध करवायी और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की.

जल्द शुरू हो सकती है कार्रवाई

विजिलेंस टीम अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेगी, जिसके आधार पर स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. दुकान और हाट के लिए निर्धारित सीमा तय करने, अवैध विस्तार हटाने और सड़क को सुगम बनाने के लिए जल्द निर्णय लिया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जतायी है कि रेलवे की इस पहल से स्टेशन रोड का यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है