Bhagalpur news स्टेशन रोड के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, राहत की उम्मीद
सुलतानगंज स्टेशन रोड का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. रविवार तक 150 मीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है.
सुलतानगंज स्टेशन रोड का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. रविवार तक 150 मीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है. कार्य एजेंसी के मैनेजर नीरज सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी की टीम लगातार काम में जुटी है रविवार तक करीब 150 मीटर सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है. पूरे प्रोजेक्ट पर करीब एक करोड़ 93 लाख 29 हजार 100 रुपये की लागत आयेगी. 1.250 किलोमीटर लंबी सड़क बनानी है. कार्य एजेंसी के मैनेजर नीरज सिंह ने बताया कि सड़क का निर्माण दो फेज में किया जा रहा है. पहला फेज अगले एक सप्ताह में पूरा कर लेने की संभावना है. निर्माण अवधि में पूरी तरह ट्रैफिक ब्लॉक करने से अपर रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. लोग उम्मीद लगाये हैं कि वर्षों से लंबित सड़क अब पूरी होने के कगार पर है. सुलतानगंज थाना रोड से स्टेशन रोड सविता सिनेमा हॉल होते बाइपास मार्ग का निर्माण इस परियोजना का हिस्सा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि स्टेशन रोड शहर की जीवनरेखा है, इसके बेहतर होने से न केवल जाम की समस्या कम होगी, बल्कि बाजार की गतिविधियों में तेजी आयेगी. इस सड़क का निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही थी. क्षेत्रीय विधायक की पहल के बाद काम में तेजी आयी है, जिससे शहरवासियों में जल्द राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है.
प्रशिक्षण के लिए सुलतानगंज से शिक्षक नामित
विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को गैर आवासीय प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू हो गयी है. प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दो से चार दिसंबर तक नव स्थापित जिला स्कूल, भागलपुर में हो रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुलतानगंज प्रखंड से मवि मोतीचक के शिक्षक कौशल कुमार को नामित किया गया है. उन्हें जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश जारी किया गया है. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद संबंधित प्रशिक्षक प्रखंड स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य समिति सदस्यों को स्कूल प्रबंधन, शैक्षिक सुधार और विद्यालय विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं की सशक्त जानकारी उपलब्ध कराना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
