bhagalpur news. एसएसपी ने की अपील, किसी अनजान पर न करें भरोसा

भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने एक प्रेस नोट भेजकर लोगों से अपील की है कि सैन्य तबादले के नाम पर ठगी का शिकार न हो, किसी अनजान आदमी पर भराेसा न करें.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 8, 2025 12:09 AM

इन दिनों साइबर ठग सैन्य तबादले के नाम पर चीजों की खरीद-बिक्री का सब्जबाग दिखा कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने एक प्रेस नोट भेजकर लोगों से अपील की है कि सैन्य तबादले के नाम पर ठगी का शिकार न हो, किसी अनजान आदमी पर भराेसा न करें. एसएसपी हृदयकांत ने आम लाेगाें से अपील करते हुए कहा है कि सैन्य तबादले के नाम पर सस्ते दराें पर फर्नीचर बिक्री कर लाेगाें से ठगी की जा रही है. लेकिन ऐसी बाताें पर भराेसा कर किसी अनजान व्यक्ति काे ऑनलाइन पैसे न भेजें. ऐसे लाेग साेशल मीडिया पर फाेटाे भेजकर ठगी कर रहे हैं. इधर साइबर सेल ने भी ऐसे लोगों से बचने की सलाह दी है.

क्या है ठगों का तरीका :

ठगों खुद को सेना के अधिकारी बताते हैं और कहते हैं कि उनका तबादला हो गया है, वे अपना सामान अपने दूसरे ठिकाने पर ले जाने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए वे बिक्री करना चाहते हैं. इसके बाद सामान भेजने के नाम पर पैसों की ऑनलाइन मांग की जाती है. पैसे भेजने के बाद व्यक्ति को पता चलता है कि वह ठगी का शिकार हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है