bhagalpur news. एसएसबी जवान से एटीएम के जरिए 40 हजार की ठगी

सीतामढ़ी में पदस्थापित एसएसबी जवान विशाल कुमार से साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपये की ठगी कर ली.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 2, 2025 10:44 PM

सीतामढ़ी में पदस्थापित एसएसबी जवान विशाल कुमार से साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित जवान मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. इस संबंध में विशाल कुमार ने तिलकामांझी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. विशाल कुमार ने बताया कि घटना 24 मई की है. वे नवाब कॉलोनी स्थित एक एटीएम से दो हजार रुपये की निकासी कर रहे थे. पैसे निकलने के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. उसी दौरान पीछे खड़े एक व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने को कहा. एटीएम गार्ड की मौजूदगी नहीं होने पर वह गार्ड को बुलाने के लिए बाहर निकले. इसी बीच किसी ने उनके एटीएम कार्ड से चार बार में दस-दस हजार रुपये निकाल लिये. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. ठगी में शामिल व्यक्ति की पहचान के लिए तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गयी है.

ललमटिया में कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

सोमवार को ललमटिया थानाक्षेत्र के टमटम चौक के पास एक बदमाश हथियार लेकर खुलेआम घूम रहा था. पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. तलाशी के दौरान उसके पास से कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुआ है. बदमाश की पहचान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टीकर गांव निवासी सौरव कुमार पंडित के रूप में की गयी है. ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सौरव का आपराधिक इतिहास भी है. मधुसूदनपुर पुलिस ने उसे पूर्व में किसी व्यक्ति को गोली मारने के आरोप में और नाथनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था. बदमाश पुलिस को देखते ही यह भागने की कोशिश करने लगा. पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है