bhagalpur news. जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया. पहले दिन अलग-अलग वर्ग में दौड़, लंबीकूद, कबड्डी, योग, खोखो, बॉस्केटबॉल आदि का आयोजन किया गया. इससे पहले जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने उद्घाटन किया. मौके पर एसएसपी हदयकांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, डीईओ राज कुमार शर्मा, डीपीओ बबीता कुमारी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे. वहीं, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. खेल अनुशासित रहने का संदेश देता
जिलाधिकारी ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि खेल अनुशासित रहने का संदेश देता है. साथ ही खेल बेहता इंसान भी बनाता है. पहले की धारणा थी कि खेलने से बच्चा बिगड़ जाता है, लेकिन अब बदल चुका है. खेल के माध्यम से भी बढ़िया कॅरियर बन रहा है. इसके लिए ईमानदारी व लगन के साथ खेलने की जरूरत है. कहा कि विभिन्न प्रखंडों से आये बच्चों को शपथ दिलाया कि अपने गांव व मोहल्ले में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके.
मार्च पास्ट में खिलाड़ियों का रहा जलवा
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मार्च पास्ट आकर्षण का केंद्र रहा. मैदान के चारों तरफ हाथ हिलाकर अधिकारियों व दर्शकों का अभिवादन किया. कुछ देर के लिए सैंडिस स्टेडियम का माहौल खेलगांव जैसा महसूस करा रहा था. मार्च पास्ट में बच्चों द्वारा बैंड पर बजाये जा रहे धुन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी.
प्रतियोगिता का रिजल्ट अंडर-14 बालिका वर्ग- 400 मीटर में साक्षी को पहला, पल्लवी को दूसरा व अदिति को तीसरा स्थान मिलालंबीकूद बालिका वर्ग – दुर्गा कुमारी को पहला, सुनीता कुमारी को दूसरा व छोटी कुमारी को तीसरा स्थान मिला
100 मीटर दौड़ – श्वेता कुमारी को पहला, रेशमा कुमारी को दूसरा व जुली कुमारी को तीसरा स्थान मिलाअंडर 14 बालक वर्ग – 400 मीटर अभिषेक कुमार को पहला, आरुष कुमार को दूसरा व पीयूष कुमार को तीसर स्थान
शॉट पुट – आदर्श कुमार को पहला, पीयूष कुमार को दूसरा व सुशांत राज को तीसरा स्थान मिलालंबीकूद बालक वर्ग – धर्मराज शर्मा को पहला, मो इमाम को दूसरा व अमित कुमार को तीसर स्थान मिला
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग- अमित कुमार को पहला, अंकित कुमार को दूसरा व अभिजीत कुमार को तीसरा स्थान मिला—————–
कबड्डी –अंडर 14 बालिका वर्ग – पहले सेमीफाइनल में महेशपुर हरिओ ने एमएस कंजिया नाथनगर को हराया.
———————-कराटे —
अंडर 14 बालिका वर्ग – नंदनी कुमारी, वंशिका शर्मा,प्रि यम प्रिय, पीहू वर्मा, स्वाति कुमारी, रिमझिम कुमारी, अर्चना कुमारी, अदिति आर्या ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.बालक वर्ग में आरव, करण कुमार, प्रियांशु राज, प्रिंस कुमार, ओम कुमार, मयंक राज बहादुर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
—————बॉस्केटबॉल –
अंडर-14 बालक वर्ग : डीएवी एनटीपीसी कहलगांव विजेता व संत जोसेफ स्कूल भागलपुर उपविजेताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
