मतदान के दौरान पानी से लेकर आसमान तक निगरानी

मतदान के दौरान पानी से लेकर आसमान तक निगरानी

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 9:57 PM

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भागलपुर जिला में शुक्रवार को मतदान हुआ. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर भागलपुर जिला पुलिस ने अपनी ओर से पूरी ताकत लगा दी थी. भागलपुर जिला में मौजूद होमगार्ड जवानों से लेकर महिला व पुरुष सिपाही, अतिरिक्त बल, सीएपीएफ (पारा मिलिटरी), दंगा नियंत्रण पार्टी, सीआइएटी, बीएमपी सहित सभी पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी बूथों व जिला के विभिन्न इलाकों में डटे रहे. स्टैटिक बलों के साथ-साथ इस बार गश्ती (फ्लाइंग स्क्वैड) और गश्ती पार्टियों की संख्या भी बढ़ायी गयी थी. इधर एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, ट्रेनी आइपीएस अभिनव सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी जिला के मतदान केंद्रों पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भागलपुर एमएमपी सहित दूसरे जिलों से घुड़सवार दस्ता पहुंचा था. यह दियारा इलाकों, सुदूर गांव, गंगा तट आदि इलाकों में गश्ती करते दिखे. इसके अलावा कई मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की निगरानी को लेकर ड्रोन कैमरों की व्यवस्था भी की गयी थी. इसके अलावा कुछ संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गयी थी. भागलपुर पुलिस के जवानों को गश्ती के लिए चार चक्का वाहनों के अलावा मोटरसाइकिल भी मुहैया करायी गयी थी. इसमें भागलपुर के डायल 112 के बेड़े में पहुंची मोडिफाइड मोटरसाइकिलों को भी लगाया गया था. इधर पुलिस की मोडिफाइड बुलेट मोटरसाइकिल को देखने के लिए भी युवाओं की भीड़ उमड़ी रही. गंगा नदी व दियारा इलाकों में निगरानी के लिए स्पीड बोट का इंतजाम किया गया था. इस पर पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया था. उक्त टीम लगातार अपने क्षेत्र में स्पीड बोट से गश्ती लगा कर निगरानी करती रही. मतदान के दौरान पूरे जिला में कहीं से भी किसी भी तरह सुरक्षा या विधि व्यवस्था संबंधित घटना घटित होने की जानकारी नहीं मिली थी.

गली-मोहल्लों में मतदाताओं को जागरूक करती दिखी पुलिस

मतदान के दिन मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिश में जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. कई पोस्टों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान आने-जाने वाले लोगों से उनके द्वारा मतदान किया गया या नहीं इसकी जानकारी लेते दिखे. जिन लोगों ने मतदान नहीं दिया था उनसे मतदान करने को लेकर अपील करते रहे. इधर थानाें की गश्ती जीप पर लगे चोंगा की मदद से पुलिस पदाधिकारी गली मोहल्लों में मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयो करने की अपील भी करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version