Bihar Train News: राजधानी एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग लिस्ट में गईं टिकटें, जानें कितना है किराया

Bihar Train News: भागलपुर से दिल्ली के लिए नई राजधानी एक्सप्रेस चल रही है और इसके टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. बुकिंग खुलते ही लोग वेटिंग लिस्ट में आ रहे हैं. ट्रेन में तीन तरह की एसी व्यवस्था है. फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड, जिसमें कुल 1094 सीटें हैं. तेजस और राजधानी ट्रेन की तुलना में नई राजधानी का किराया कम है.

By JayshreeAnand | September 14, 2025 10:00 AM

Bihar Train News: तेजस और राजधानी के बाद भागलपुर होकर दिल्ली जाने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस के टिकट शनिवार से मिलना शुरू हो गए. बुकिंग खुलते ही वेटिंग लिस्ट बनने लगी. चार अक्टूबर तक एसी फर्स्ट में टिकट पूरी तरह बुक है और रिग्रेट का संदेश दिख रहा है. इस ट्रेन में कुल 1094 सीटें हैं. इनमें एसी फर्स्ट की 24, एसी सेकेंड की 208 और थर्ड एसी की 864 सीटें हैं. मालदा का हिस्सा सिर्फ 30 सीटों का है, जिसमें 10 एसी और 20 थर्ड एसी शामिल हैं. मालदा मंडल के पीआरओ प्रणय कुमार ने बताया कि एसी फर्स्ट में मालदा को कोई कोटा नहीं मिला है. भागलपुर के लिए कुल 17 सीटें रखी गई हैं. सैरांग–आनंद विहार राजधानी (20507) हर शुक्रवार शाम 4:30 बजे मिज़ोरम के सैरांग से चलेगी और अगले दिन शनिवार सुबह 6:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यहां से 6:15 बजे रवाना होकर रात 10 बजे पटना पहुंचेगी और रविवार को आनंद विहार पहुंचेगी.

इतने रुपये है किराया

भागलपुर से दिल्ली जाने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया 2040 रुपये, सेकेंड एसी का 3710 रुपये और फर्स्ट एसी का 4580 रुपये है. वहीं, भागलपुर से पटना का थर्ड एसी 820 रुपये, सेकेंड 1350 रुपये और फर्स्ट 1670 रुपये है. पटना से लौटते समय किराया थोड़ा कम है – थर्ड एसी 740 रुपये, सेकेंड 965 रुपये और फर्स्ट एसी 1665 रुपये.

3 सालों में मिली 3 बड़ी ट्रेनें

2023 में शुरू हुई तेजस राजधानी और अब चल रही नई राजधानी के थर्ड एसी में 415 रुपये का फर्क है, जिसमें नई राजधानी सस्ती है. मालदा मंडल को भी इस ट्रेन में एचओ कोटा मिला है – फर्स्ट में 4, सेकेंड में 6 और थर्ड में 8 सीटें. तीन साल में भागलपुर को तीन बड़ी ट्रेनें मिली हैं. 2023 में तेजस राजधानी, 2024 में वंदेभारत और अब नई राजधानी.

ये है बुकिंग स्तिथि

20 सितंबर: एसी टू में 8, थर्ड में 12 सीटें खाली, 27 सितंबर: थर्ड में 6 खाली, टू में 2 वेटिंग, 4 अक्टूबर: थर्ड में 4 खाली, सेकेंड में 3 वेटिंग. 11 अक्टूबर: थर्ड में 2 खाली, सेकेंड में 7 खाली. 18 अक्टूबर: थर्ड में 9 खाली, सेकेंड में 1 खाली है. 25 अक्टूबर: थर्ड में 3 खाली, सेकेंड में 1 वेटिंग, 1 नवंबर: थर्ड में 30 वेटिंग, सेकेंड में 13 वेटिंग है.

Also Read: Bihar Politics: गठबंधन की एकजुटता पर भाजपा का ध्यान, जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को दिया खास निर्देश