Bhagalpur News. रिक्शाडीह बस स्टैंड में कई सुविधाएं अभी भी अधूरी

रिक्शाडीह में कई सुविधाएं अब भी अधूरी.

By KALI KINKER MISHRA | December 18, 2025 9:53 PM

बेशक, रिक्शाडीह बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो गया है, लेकिन व्यवस्था अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर बस स्टैंड में नागरिक सुविधा मुहैया कराने का काम जारी है. इसके लिए पदाधिकारी लगे हुए हैं. फिलहाल बस स्टैंड में ईंट के टुकड़े बिखरे पड़े हैं, इसे समतल नहीं किया गया है. स्टैंड की जमीन पर पेबर-ब्लॉक बिछाया जायेगा. ताकि जमीन पूरी तरह सही हो जाये और बस परिचालक व यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसकी तैयारी की जा रही है. बस स्टैंड परिसर में पुलिस द्वारा जब्त किये वाहन जो रखे हुए हैं उसे हटाया जायेगा.

स्टेशन चौक व बस स्टैंड से रिक्शाडीह पर ऑटो व ई-रिक्शा का भाड़ा होगा तय

बस पकड़ने के लिए रिक्शाडीह जाने वाले लोग जो ऑटो व ई-रिक्शा से जाते हैं, उनसे भाड़ा अधिक लिया जाता है. किसी से 15 रुपये तो किसी से बीस रुपया लिया जाता है. रात के समय भाड़ा और बढ़ जाता है. जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जनार्दन कुमार ने बताया कि रिक्शाडीह में व्यवस्था अपने आप इसमें बहुत सुधार किया जायेगा. किलो मीटर के हिसाब से ऑटो टोटो का भाड़ा तय किया जायेगा, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.

हाईटेंशन तार काे ऊंचा करने का काम शुरू

भागलपुर : रिक्शाडीह बस स्टैंड दोनों मुख्य गेट के ऊपर से गुजरने वाले 11 हजार हाईटेंशन के तार को ऊंचा करने का शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को उन तारों के लिए पहले बिजली के खंभे को बदला गया. उसके बाद तार को ऊंचा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है