Bhagalpur News: शर्मनाक : निर्लज्ज पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

ततारपुर थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. शुक्रवार की देर शाम एक निर्लज्ज पिता ने अपनी पुत्री काे हवस का शिकार बना लिया.

By SANJIV KUMAR | April 26, 2025 11:20 PM

संवाददाता, भागलपुर

ततारपुर थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. शुक्रवार की देर शाम एक निर्लज्ज पिता ने अपनी पुत्री काे हवस का शिकार बना लिया. शनिवार की सुबह लड़की अपने अन्य परिवारवालों के साथ ततारपुर थाना पहुंची, जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद लड़की को महिला थाना भेजा गया. इधर, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ महिला थाने में पीड़िता की शिकायत पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी मिली है कि शुक्रवार की रात लड़की घर पर अकेली थी और देर रात मजदूरी कर घर पहुंचे पिता ने अपनी पुत्री के साथ कुकृत्य किया. सुबह लड़की ने पूरी बात अपनी मां और परिजनों को बतायी. लड़की को लेकर परिजन थाना पहुंचे. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया.

गेसिंग मामले में पुलिस ने बरारी से भरत यादव को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गेसिंग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी भरत यादव बरारी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. शनिवार की शाम को उसे गुप्त सूचना पर बरारी पुलिस की टीम पकड़ ली. देर शाम उससे पूछताछ जारी है. बताया जाता है उसके खिलाफ पहले से भी केस दर्ज था. बरारी थानेदार बिट्टू कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ जारी है. मामले में रविवार को उसके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरारी इलाके में बड़े पैमाने पर गेसिंग करवाया जाता है. इसमें कुछ संगठित गिरोह है जो गेसिंग का अड्डा चलाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है