bhagalpur news. टीएमबीयू की शोधार्थी शालनी प्रिया एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयनित

टीएमबीयू की शोधार्थी शालनी प्रिया को इंटरनेशनल

By ATUL KUMAR | November 14, 2025 12:48 AM

टीएमबीयू की शोधार्थी शालनी प्रिया को इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड डवलेवमेंट (आइएफइआरडी) के बैनर तले एक्सीलेंस अवार्ड 2025 एकेडमिक परफॉरमेंस एंड होलीस्टिक डवलेवमेंट से दिल्ली में पांच दिसंबर को सम्मानित किया जायेगा. इसे लेकर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज से पत्र जारी किया है. शालनी सत्र 2019-22 में मारवाड़ी कॉलेज में कॉमर्स संकाय व पीजी सत्र 2022-24 में पीजी कॉर्मस विभाग में टॉपर रही है. विवि में आयोजित हुए 48वां दीक्षांत समाराेह में कुलाधिपति के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था. शालनी ने बताया कि विवि के शिक्षकों से उन्हें पढ़ाई में काफी सहयोग मिला. इसका नतीजा है कि पांच दिसंबर को दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. उधर, रजिस्ट्रार सह कॉमर्स संकाय के डीन प्रो रामाशीष पूर्वे, पीजी कॉमर्स विभाग के हेड प्रो पवन कुमार सिन्हा, मारवाड़ी कॉलेज के कॉमर्स विभाग के हेड डॉ एके दत्ता ने अवार्ड के लिय चयनित होने पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है