मारवाड़ी कॉलेज में बनेगा डिजिटल ऐप, डेटा होगा अपलोड

मारवाड़ी कॉलेज में बनेगा डिजिटल ऐप

By ATUL KUMAR | October 10, 2025 1:18 AM

मारवाड़ी कॉलेज में डिजिटल ऐप बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है. इसे लेकर कॉलेज के एक कर्मी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि डिजिटल ऐप पर कॉलेज के सभी विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारियों का डेटा अपलोड किया जायेगा. ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों को क्लास, परीक्षा, प्रेक्टिकल आदि की जानकारी दी जायेगी. शिक्षकों को भी पठन-पाठन सहित कॉलेज से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी दी जायेगी. कहा कि कॉलेज के डिजिटल ऐप तैयार करने के लिए कर्मी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सबकुछ ठीक रहा, तो डिजिटल ऐप का काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के सांस्कृतिक परिषद की गतिविधि नियमित रूप से करने के लिए परिषद के सचिव को कहा गया है, ताकि पढ़ाई के साथ खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से कॉलेज का विकास हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है