bhagalpur news. कौआकोली में पानी की घोर समस्या, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रखंड क्षेत्र के नूरपुर पंचायत के कोवाकौली वार्ड संख्या 10 में पानी की घोर समस्या है.

By ATUL KUMAR | October 10, 2025 1:17 AM

नाथनगर. प्रखंड क्षेत्र के नूरपुर पंचायत के कोवाकौली वार्ड संख्या 10 में पानी की घोर समस्या है. इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत और गुहार लगाने के बावजूद जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अब तक कोई पहल नहीं की है. गांव की स्थिति यह है कि लोग सड़क किनारे लगे टोटी के पास डिब्बा और बर्तन लेकर पानी की मांग करते नजर आते हैं. क्षेत्र में लगे अधिकांश चापाकल खराब हैं और जो चालू हैं, उनसे गंदा व बदबूदार पानी निकल रहा है. महिलाओं ने बताया कि नंदन स्कूल के समीप स्थित सोमनाथ मंदिर से ग्रामीण पानी भरने जाते हैं, लेकिन कई बार उन्हें वहां से भी भगा दिया जाता है. महिलाओं और बच्चों को रोजाना दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है