bhagalpur news. नामांकन में गड़बड़ी को लेकर फिर कॉलेज को भेजा जा रहा पत्र

एसएम कॉलेज पीजी सेमेस्टर वन में नामांकन में गड़बड़ी का आरोप छात्राओं ने लगाया है

By ATUL KUMAR | November 26, 2025 1:09 AM

एसएम कॉलेज पीजी सेमेस्टर वन में नामांकन में गड़बड़ी का आरोप छात्राओं ने लगाया है. मामले को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. विवि के प्रभारी कुलपति के निर्देश पर विवि प्रशासन एक बार फिर से कॉलेज से 12 नामांकन रद्द करने सहित आरक्षण रोस्टर नियमों को लेकर जवाब मांगने की तैयारी कर रहा है. डीएसडब्लयू प्रो अर्चना साह ने बताया कि नामांकन रद्द की सूची के साथ जवाब मांगा जा रहा है. दरअसल, कॉलेज में जब पहली मेधा सूची से नामांकन लिया गया था, तो आरक्षण रोस्टर नियमों के साथ कई त्रुटियों के साथ कुछ छात्राओं का नामांकन लिया गया था. उधर, 12 छात्राओं की शिकायत है कि नामांकन बिना छात्राओं को सूचना दिये रद्द कर दिया गया है. जबकि छात्राओं ने करीब एक माह तक कक्षा भी की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है